मंगलवार, 24 जुलाई 2012

सर्वकालिक ओलिम्पिक हॉकी रिकॉर्ड (पुरुष)

सर्वाधिक खिताब भारत ८ (१९२८, ३२, ३६, ४८, ५२, ५६, ६४, ८०) 

अधिकतम स्वर्ण पदक ३ (ध्यानचंद , रिचर्ड एलन, बलबीर सीनियर, रणधीर सिंह जेंटल, रंगनाथन फ्रांसिस, लेसली क्लॉडियस, उधम सिंह-सभी भारत) 

ओलिम्पिक में पहला गोल स्कॉटलैंड के इवान लैग ने जर्मनी के विरूद्ध ४-० की जीत में दागा २९ अक्टूबर १९०८ को लंदन में।

न्यूनतम समय में गोल १५ सेकंड में भारत के अजित सिंह ने अर्जेंटीना के खिलाफ दागा मांट्रियल में १८ जुलाई १९७६ को ।

टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल १७ - हॉलैंड के टिज कु्रज ने म्यूनिख (१९७२) में ।

टीम द्वारा सर्वाधिक गोल ४३ भारत ने मॉस्को (१९८०) में ।

सर्वाधिक व्यक्तिगत गोल ३९ भारत के ध्यानचंद ने मारे ३ ओलिम्पिक (१९२८,३२,३६) में ।

फाइनल मैच में सर्वाधिक गोल ५ भारत के बलवीर सीनियर ने मारे हेलसिंकी में हॉलैंड के विरूद्ध ६-१ की जीत में २४ जुलाई १९५२ को ।

सबसे बड़ी जीत लॉस एंजिल्स में भारत ने अमेरिका को हराया २४-१ से ११ अगस्त १९३२ को ।

सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अर्जेंटीना के सीजार रॉगुसो मांट्रियल (१९७६) में १६ वर्ष २९ दिन की उम्र में खेले ।

सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी अमेरिका के टिजर्क हिडे लीगस्ट्रा मेलबोर्न (१९५६) में ४४ वर्ष ३०२ दिन की उम्र में खेले । लंदन इससे पहले १९०८ और १९४८ में भी ओलिम्पिक खेलों की मेजबानी कर चुका है। वह आधिकारिक तौर पर तीसरी बार ओलिम्पिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है। ग्रेट ब्रिटेन ने १९४८ में अपनी मेजबानी में केवल ३ स्वर्ण पदक जीते थे और पदक तालिका में १२वें स्थान पर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपने बहुमूल्य सुझावों से हमें अवगत कराए ...