शनिवार, 23 जून 2012

रोजगार मेला 25 को

रोजगार मेला 25 जून को डाइट जांजगीर में
पंचायत की मुस्कान देगा रोजगार
मेले में 26 संस्थानों के 2448 पदों पर की जायेगी भर्तियां
युवकों को मिलेगा कैरियर गाइडेंस
                                       जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर-चांपा द्वारा जिले में 25 जून 2012 को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक किया जायेगा। इस मेले में जिला जांजगीर-चांपा सहित जिलों की औद्योगिक इकाईयों द्वारा विभिन्न पदों पर 2448 रिक्त पदों पर भर्तियां की जायेगी। युवाओं को शासकीय विभागों एवं निजी प्रतिष्ठानों द्वारा कैरियर गाइडेंस दिया जायेगा। मेले में बहुरंगी हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान के द्वारा भी रोजगार देने का काम किया जाएगा। मेले के माध्यम से पंचायत की मुस्कान के द्वारा सभी विकासखण्डों में विज्ञापन सहायक की भर्ती की जाएगी जिन्हें प्रारंभ में 6000 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा। रोजगार मेला के माध्यम से प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड चांपा, एशियन इंस्टीट्यूट आॅफ फायर सेफ्टी जांजगीर, बजाज एलाइंज लाईफ इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड चांपा, कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड जांजगीर, भारतीय जीवन बीमा निगम नैला, डी.बी.एम. आई.टी.आई. लिंक रोड जांजगीर, हाॅटल ड्रीम पाईन्ट जांजगीर, पंचायत की मुस्कान जांजगीर, डी.पी.एस. चांपा, चैतन्य महाविद्यालय, पामगढ़, आईसीआईसीआई प्रोडन्शियल लाईफ इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड कोरबा, एच.डी.एफ.सी. लाईफ टी0पी0 नगर कोरबा, छत्तीसगढ़ सिक्योरिटी सर्विसेस बिलासपुर, मेटलाईफ इंडिया इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड बिलासपुर,नवा किशान बायो प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर, शिवाकाशी बायो प्लान्टीक लिमिटेड बिलासपुर, यूरेका फोरबेस लिमिटेड रायगढ़, बिरिला सन लाईफ इन्योरेन्स कंपनी लिमिटेड रायगढ़, सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलिजेन्स सर्विसेज (इण्डिया) लिमिटेड रायगढ़, ग्रुप 2 सिक्योरिटी सर्विस रायपुर, गुरूकुल मैनेजमेंट एण्ड मार्केटिंग लिमिटेड रायपुर, सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलिजेन्स सर्विसेज (इण्डिया) लिमिटेड रायपुर, बाम्बे इन्टेलिजेन्स सर्विसेज (ंइंडिया) लिमिटेड रायपुर तथा जी 4 सिक्योर साल्यूशन्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, शेयर माइक्रोफाईन लिमिटेड रायपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। 
                                        रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठानों में मैनेजर (स्नातक/बीबीए/एमबीए), इंजीनियरिंग स्नातक (मेैकेनिकल, मेटलर्जी, सिविल, ई एण्ड आई पावर प्लांट), पाॅलीटेक्निक/बी.ई/डिप्लोमा फायर सेफ्टी, आई.टी.आई. (इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फीटर, विद्युतकार, कोपा, वर्कशाॅप केल्कूलेशन, इंजीनियरिंग ड्राईंग),एम.एस.सी. (हार्टिकल्चर), प्रशिक्षक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, असिस्टेन्ट मैनेजर, फिल्ड मैनेजर, सेल्स मैनेजर, इंश्योरेन्स एडवाईजर, काउंसलर महिला, आफिस बाय, फायेनेंशियल मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, फिल्ड क्रेडिट असिस्टेंट ट्रेनी, केमिस्ट, आपरेटर, स्टोरकीपर, फिल्ड सुपरवाइजर, कन्सल्टेन्ट, ड्राईवर, विज्ञापन सहायक, रिसेप्सनिस्ट, मैन्टेनेन्स ब्वाय, वेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सहायक प्राध्यापक (काॅमर्स, भूगोल, अंगे्रजी, रसायन, प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भौतिक, गणित), कम्प्यूटर आपॅरेटर के रिक्त पदों मे भर्तियां की जायेगी।

शनिवार, 16 जून 2012

याद आती है पिताजी की सूनी आँखें


भारती पंडित

आजकल अक्सर याद आती है 
पिताजी की सूनी आँखें 
जो लगी रहती थी देहरी पर 
मेरे लौटने की राह में। 

आजकल अक्सर याद आता है, 
पिताजी का तमतमाया चेहरा, 
जो बिफर-बिफर पड़ता था, 
मेरे देर से घर लौटने पर। 

अब भली लगती हैं,
पिताजी की सारी नसीहतें 
जिन्हें सुन-सुन कभी, 
उबल-उबल जाता था मैं। 

आजकल सहेजने को जी करता है 
चश्मा, छड़ी, धोती उनकी, 
जो कभी हुआ करती थी, 
उलझन का सामान मेरी। 

अक्सर हैरान होता हूँ इस बदलाव पर 
जब उनके रूप में खुद को पाता हूँ। 
क्योंकि अब मेरा अपना बेटा 
पूरे अट्ठारह का हो गया है।

ऐसे प्रांरभ हुआ फादर्स डे



* फादर्स डे की मूल परिकल्पना अमेरिका की है।

* सबसे पहला फादर्स डे 19 जून 1909 को मनाया गया।

* वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी।

* फादर्स डे की प्रेरणा उन्हें 1909 में शुरू हुए मदर्स डे से मिली।

* 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।

* 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित किया।

* अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में पहली बार इसे जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया।

* 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने पहली बार इस दिन को नियमित अवकाश के रूप में घोषित किया। 

मंगलवार, 12 जून 2012

पंचायत की मुस्कान में जिला ब्यूरो बनें ...


                                       राष्ट्रीय बहुरंगी हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान आप सभी के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अवसर ला रहा है। अगर आप भारत में कहीं भी, किसी भी प्रांत में रहते हो तो आप पंचायत की मुस्कान में जिला प्रमुख बनकर पत्रकारिता की शुरूआत कर सकते हो। पंचायत की मुस्कान के साथ पत्रकारिता करने से आपको नाम और पैसा दोनों मिलेगा। पंचायत की मुस्कान में ब्यूरो की नियुक्ति निम्नलिखित शर्तो के अधीन की जाती है:-

1. ब्यूरो को कंपनी की ओर से 10 हजार रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा साथ ही साथ उसे 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा।

2. ब्यूरो को प्रतिमाह कम से कम एक समाचार अनिवार्य रूप से भेजने होंगे।


3. ब्यूरो को प्रति माह 30 हजार रूपए के बिजनेस लाने अनिवार्य है साथ ही लाए गए विज्ञापन की राशि की वसूली का कार्य भी ब्यूरो को ही संपन्न करना होगा।

4. ब्यूरो के पद पर कार्य प्रारंभ करने के दिनांक से ही उनके वेतन की गणना की जाएगी लेकिन उसे प्रथम वेतन तब दिया जाएगा जब उसके द्वारा लाए गए विज्ञापन की राशि उसके वेतन के अनुपात में पत्रिका के खाते में जमा हो जाएगी।


5. ब्यूरो अपने क्षेत्र की भौगौलिक स्थिति, मार्केट की स्थिति से अच्छी तरह से परिचित हैं ऐसे में अपने क्षेत्र से विज्ञापन निकालने की जवाबदारी उनकी स्वयं की है। इसके लिए उसे स्वयं ही प्लान तैयार करने होंगे तथा उस पर अमल भी खुद ही करने होंगे।

6. लक्ष्य से अधिक विज्ञापन लाने पर ब्यूरो को जहां बोनस वितरण किया जाएगा वहीं लक्ष्य से कम विज्ञापन लाने पर उनके वेतन में कटौती का अधिकार मैनेजमेंट के पास सुरक्षित रहेगा।

7. जिला ब्यूरो को डिपाजिट मनी 5 हजार रूपए जमा करने होंगे। इंटरनेट पर पंचायत की मुस्कान देखने के लिए www.panchayatkimuskan.blogspot.com लाग आन करें।

                             पत्रकारिता, लोकतंत्र का चैथा स्तंभ। देश में फैले भयंकर भ्रष्टाचार ने इस क्षेत्र की उपयोगिता और बढ़ा दी है। वहीं पैसे की उपयोगिता आज किसी से छिपी हुई नहीं है। आज पत्रकार को समाचार के साथ-साथ बाजार की भी समझ होनी चाहिए। आज किसी भी अखबार में जिला ब्यूरो की जवाबदारी समाचारों में एक दूसरे से आगे रहने के साथ-साथ टारगेट पूरा करने की भी रहती है। आपको लगता है कि आपमें पत्रकारिता के गुण हैं या फिर आप पत्रकार बनकर नाम के साथ-साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं तो हमसे जुडि़ए। हम मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान के माध्यम से आपको नाम और पैसा दोनों कमाने का मौका देंगे।
                              पंचायत की मुस्कान में जुड़ने के लिए आप अपना बायोडाटा panchayatkimuskan@gmail.com  पर ईमेल कर सकते हो।

शनिवार, 9 जून 2012

पत्रकार बनें, नाम के साथ पैसा कमाए ...

पत्रकारिता, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ। देश में फैले भयंकर भ्रष्टाचार ने इस क्षेत्र की उपयोगिता और बढ़ा दी है। वहीं पैसे की उपयोगिता आज किसी से छिपी हुई नहीं है। आज पत्रकार को समाचार के साथ-साथ बाजार की भी समझ होनी चाहिए। आज किसी भी अखबार में जिला ब्यूरो की जवाबदारी समाचारों में एक दूसरे से आगे रहने के साथ-साथ टारगेट पूरा करने की भी रहती है। आपको लगता है कि आपमें पत्रकारिता के गुण हैं या फिर आप पत्रकार बनकर नाम के साथ-साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं तो हमसे जुडि़ए। हम मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान के माध्यम से आपको नाम और पैसा दोनों कमाने का मौका देंगे।