मंगलवार, 7 जुलाई 2015

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में भर्ती प्रक्रिया जारी - The wanted Dainik Chhattisgarh expressNoukri

Noukari Dainik Chhattisgarh Express

अतिशीघ्र प्रकाशित हिन्दी दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में समाचार, विज्ञापन, सर्कुलेशन सभी क्षेत्रों में योग्य व्यक्तियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। नियुक्ति की प्रक्रिया अगस्त के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ कर दी जाएगी।

अतिशीघ्र प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को निम्न पदों पर योग्य और अनुभवी व्यक्तियों की आवश्यकता है।

विज्ञापन मैनेजर - दो पद  (1 रायपुर, 1 जांजगीर)
सर्कुलेशन मैनेजर - दो पद (1 रायपुर, 1 जांजगीर)
उप संपादक - दो पद (जांजगीर)
रिपोर्टर - छः पद (1 रायपुर, 1 बिलासपुर, 2 जांजगीर, 1 चांपा, 1 सक्ती)
विज्ञापन सहायक - पांच पद (1 रायपुर, 1 बिलासपुर, 1 जांजगीर, 1 चांपा, 1 सक्ती)
कम्प्यूटर आपरेटर - चार पद (जांजगीर)
आफिस ब्वाय - एक पद (जांजगीर)
टीप - अनुभवी को प्राथमिकता दी जावेगी, वेतन योग्यतानुसार।
इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा hr.chhattisgarhexpress@gmail.com पर ईमेल करें।
संपादक, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, मो. 7489405373

Coming Soon Dainik Chhattisgarh Express - अतिशीघ्र प्रकाशित होगा दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

Coming Soon Dainik Chhattisgarh Express

छत्तीसगढ़ से एक और हिन्दी दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का प्रकाशन अतिशीघ्र ही प्रारंभ होगा। समाचार पत्र का प्रकाशन स्थल जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ होगा वहीं इसका मुद्रण रायपुर से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लिए वर्तमान में टीम चयन का कार्य चल रहा है तथा इसके सितंबर के प्रथम सप्ताह तक प्रारंभ होने की उम्मीद है। रायपुर से मुद्रित होने के बाद इस बात की तैयारी चल रही है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रकाशन के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों को कव्हर करे इसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लिए जांजगीर के साथ-साथ रायपुर और बिलासपुर के लिए भी कुछ पदों पर नियुक्तियां की जा रही है। दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संबंध में किसी भी संबंध की जानकारी के लिए मो. नं. 7489405373 पर संपर्क किया जा सकता है।

Dainik Chhattisgarh Express दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का प्रचार प्रारंभ

Dainik Chhattisgarh Express
छत्तीसगढ़ से अतिशीघ्र प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का प्रचार प्रसार का कार्य प्रारंभ हो गया। प्रचार प्रसार का कार्य एक ओर दीवार लेखन और फ्लैक्स आदि के परंपरागत माध्यमों से तो किया ही जा रहा है स्थानीय चैनल सीटी भाटिया के माध्यम से भी पूरे बिलासपुर संभाग में अगले कुछ महीनों तक इसका प्रचार किया जाएगा वहीं आधुनिक सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप के आदि के माध्यम से भी इसका प्रचार जोरों पर है।