मंगलवार, 7 जुलाई 2015

दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में भर्ती प्रक्रिया जारी - The wanted Dainik Chhattisgarh expressNoukri

Noukari Dainik Chhattisgarh Express

अतिशीघ्र प्रकाशित हिन्दी दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में समाचार, विज्ञापन, सर्कुलेशन सभी क्षेत्रों में योग्य व्यक्तियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। नियुक्ति की प्रक्रिया अगस्त के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ कर दी जाएगी।

अतिशीघ्र प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को निम्न पदों पर योग्य और अनुभवी व्यक्तियों की आवश्यकता है।

विज्ञापन मैनेजर - दो पद  (1 रायपुर, 1 जांजगीर)
सर्कुलेशन मैनेजर - दो पद (1 रायपुर, 1 जांजगीर)
उप संपादक - दो पद (जांजगीर)
रिपोर्टर - छः पद (1 रायपुर, 1 बिलासपुर, 2 जांजगीर, 1 चांपा, 1 सक्ती)
विज्ञापन सहायक - पांच पद (1 रायपुर, 1 बिलासपुर, 1 जांजगीर, 1 चांपा, 1 सक्ती)
कम्प्यूटर आपरेटर - चार पद (जांजगीर)
आफिस ब्वाय - एक पद (जांजगीर)
टीप - अनुभवी को प्राथमिकता दी जावेगी, वेतन योग्यतानुसार।
इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा hr.chhattisgarhexpress@gmail.com पर ईमेल करें।
संपादक, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, मो. 7489405373

Coming Soon Dainik Chhattisgarh Express - अतिशीघ्र प्रकाशित होगा दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

Coming Soon Dainik Chhattisgarh Express

छत्तीसगढ़ से एक और हिन्दी दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का प्रकाशन अतिशीघ्र ही प्रारंभ होगा। समाचार पत्र का प्रकाशन स्थल जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ होगा वहीं इसका मुद्रण रायपुर से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लिए वर्तमान में टीम चयन का कार्य चल रहा है तथा इसके सितंबर के प्रथम सप्ताह तक प्रारंभ होने की उम्मीद है। रायपुर से मुद्रित होने के बाद इस बात की तैयारी चल रही है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रकाशन के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों को कव्हर करे इसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लिए जांजगीर के साथ-साथ रायपुर और बिलासपुर के लिए भी कुछ पदों पर नियुक्तियां की जा रही है। दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संबंध में किसी भी संबंध की जानकारी के लिए मो. नं. 7489405373 पर संपर्क किया जा सकता है।

Dainik Chhattisgarh Express दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का प्रचार प्रारंभ

Dainik Chhattisgarh Express
छत्तीसगढ़ से अतिशीघ्र प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का प्रचार प्रसार का कार्य प्रारंभ हो गया। प्रचार प्रसार का कार्य एक ओर दीवार लेखन और फ्लैक्स आदि के परंपरागत माध्यमों से तो किया ही जा रहा है स्थानीय चैनल सीटी भाटिया के माध्यम से भी पूरे बिलासपुर संभाग में अगले कुछ महीनों तक इसका प्रचार किया जाएगा वहीं आधुनिक सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप के आदि के माध्यम से भी इसका प्रचार जोरों पर है।

मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

छत्तीसगढ़ में जिला, तहसील एवं ब्लाक ब्यूरो की आवश्यकता है

पंचायत की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान को पूरे छत्तीसगढ़ में जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर जिला ब्यूरो, तहसील ब्यूरो एवं ब्लाक ब्यूरो की आवश्यकता है। अगर आप एक छोटी सी रक्षाधन की राशि जमा करने में सक्षम हो तो आप अपना काम प्रारंभ कर सकते हो, इसके लिए आप इसके संपादक राजेश सिंह क्षत्री से उनके मोबाईल नंबर 7489405373 पर संपर्क कर सकते हो।

पंचायत की मुस्कान में जुड़कर पैसा कमाने का सही मौका

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव हुए हैं, ऐसे में पंचायत की सर्वश्रेष्ठ पत्रिका पंचायत की मुस्कान में जुड़ने का यह सबसे बेहतर अवसर है। अभी आज पंचायत की मुस्कान में जुड़ने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों से उनकी जीत की बधाई के विज्ञापन लेने तुरंत उनके पास जा सकते हो, अपनी जीत के लिए लाखों रूपए खर्च करने वाले पंचायत प्रतिनिधि आपको महज एक-दो हजार के विज्ञापन के लिए ना नहीं करेंगे और आपका काम प्रारंभ हो जाएगा। आप चाहे तो कुंती जायसवाल की तरह लाखों रूपए एक माह में ही कमा सकते हो। एडवांस पेमेंट की स्थिति में आप भी अपना कमीशन 25 प्रतिशत से बढ़ा सकते हो। 
पंचायत की मुस्कान, संपादक राजेश सिंह क्षत्री, मो. 7489405373

बेरोजगार कहलाने के दंश को मिटाए



अपने उज्जवल भविष्य के सपने संजोये युवाओं के लिए बेरोजगारी किसी अभिशाप से कम नहीं होती। बेरोजगार होने की पीड़ा को वही महसूस कर सकता है जिसने बेरोजगारी के दंश को झेला हो। एक बेरोजगार होने से बेहतर कुछ करना होता है, और कुछ करने मंें भी अगर पंचायत की मुस्कान के साथ जुड़ना हो तो क्या कहने। पंचायत की मुस्कान में सिर्फ पांच हजार रूपए की डिपाजिट राशि देकर आप इसके प्रतिनिधि बन सकते हैं और उसके बाद आपके द्वारा लाए गए विज्ञापन का 25 प्रतिशत आपको मिलना प्रारंभ हो जाता है। काम बंद करने की स्थिति में डिपाजिट की राशि वापस हो जाती है। मतलब आपके पास खोने को कुछ नहीं रहता और पाने को सारा जहान होता है।
पंचायत की मुस्कान, संपादक राजेश सिंह क्षत्री, मो. 7489405373

पंचायत की मुस्कान में पत्रकार बनें, पैसा कमाए

पत्रकारिता में मान-सम्मान और नाम तो है लेकिन बड़ा सवाल कि क्या छोटे-स्तर पर पत्रकारिता करने के बाद भी इसमें पैसा कमाया जा सकता है, अगर आप सोचते हैं कि इसका जवाब ना होगा तो आप गलत हैं, पंचायत की मुस्कान के साथ जुड़कर आप नाम के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं कुछ ऐसा ही मानना है पंचायत कि मुस्कान में फरवरी 2015 में ही जुड़ी कोरबा की कुंती जायसवाल का। यूं तो पंचायत की मुस्कान अपने साथ जुड़ने वाले संवादाताओं को उनके काम का 25 प्रतिशत कमीशन देती है, लेकिन कोरबा की कुंती जायसवाल ने इससे ठीक दोगुने कमीशन पर काम प्रारंभ किया है। कुंती का कहना है कि इसका नाम पंचायत की मुस्कान है और पंचायत में हाल ही में चुनाव हुए हैं इसलिए वह फरवरी में एक माह में ही कम से कम पांच लाख के विज्ञापन एकत्रित कर लेंगी और एक माह में ही दो से ढाई लाख रूपए कमा लेंगी।
पंचायत की मुस्कान, संपादक राजेश सिंह क्षत्री, मो. 7489405373

हर वर्ग के पाठकों की पसंद पंचायत की मुस्कान


#पंचायत की #मुस्कान नाम सुनकर ही होठों में मुस्कान तैर जाती है। क्या कुछ नहीं है पंचायत की मुस्कान में, #देश-दुनिया की #खबरों के दीवानों के लिए देश दुनिया की खबरें, #राजनीति से जुड़ी हुई हलचल, #धार्मिक लोगों के लिए #आस्था का सैलाब, घुमक्कड़ लोगों के लिए #यात्रा, महिलाओं के लिए #फैशन और #ब्यूटी, महिलाएं जैसे टिप्स, बच्चों के लिए #बचपन, #युवाओं के लिए #कैरियर, #एसएमएस जोन, #साहित्य के दीवानों के लिए साहित्य सृजन संसार, #छत्तीसगढ़ी के चाहने वालों और #फिल्म के दीवानों के लिए भी उनका पसंदीदा स्तंभ इसमें जो है, तभी तो पंचायत की मुस्कान हर वर्ग के पाठकों की पहली पसंद है।
पंचायत की मुस्कान, संपादक राजेश सिंह क्षत्री, मो. 7489405373

पंचायत की सर्वश्रेष्ठ पत्रिका से जुड़े

यूं तो #पंचायत के संबंध में हमारे देश में हजारों #पत्र-पत्रिकाएं प्रकाशित हो रही है लेकिन विशेषज्ञों की राय में उन सब में  #‘‘पंचायत की मुस्कान’’ सर्वश्रेष्ठ पत्रिका है। पंचायत की #मुस्कान #हिन्दी भाषा में #छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होती है, जिसमें पंचायतों से जुड़ी सभी प्रकार की छोटी-बड़ी जानकारी होती है। कम शब्दों में कहें तो #पंचायत की मुस्कान गागर में सागर भरने का काम करती है। देश भर में पंचायतों में होने वाली कोई भी गतिविधियां हो पंचायत की मुस्कान की नजरों से कोई भी गतिविधि छूट नहीं पाती इसलिए तो इसे पंचायत की सर्वश्रेष्ठ पत्रिका मानी जाती है।
पंचायत की मुस्कान, संपादक राजेश सिंह क्षत्री, मो. 7489405373