मंगलवार, 12 जून 2012

पंचायत की मुस्कान में जिला ब्यूरो बनें ...


                                       राष्ट्रीय बहुरंगी हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान आप सभी के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अवसर ला रहा है। अगर आप भारत में कहीं भी, किसी भी प्रांत में रहते हो तो आप पंचायत की मुस्कान में जिला प्रमुख बनकर पत्रकारिता की शुरूआत कर सकते हो। पंचायत की मुस्कान के साथ पत्रकारिता करने से आपको नाम और पैसा दोनों मिलेगा। पंचायत की मुस्कान में ब्यूरो की नियुक्ति निम्नलिखित शर्तो के अधीन की जाती है:-

1. ब्यूरो को कंपनी की ओर से 10 हजार रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा साथ ही साथ उसे 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा।

2. ब्यूरो को प्रतिमाह कम से कम एक समाचार अनिवार्य रूप से भेजने होंगे।


3. ब्यूरो को प्रति माह 30 हजार रूपए के बिजनेस लाने अनिवार्य है साथ ही लाए गए विज्ञापन की राशि की वसूली का कार्य भी ब्यूरो को ही संपन्न करना होगा।

4. ब्यूरो के पद पर कार्य प्रारंभ करने के दिनांक से ही उनके वेतन की गणना की जाएगी लेकिन उसे प्रथम वेतन तब दिया जाएगा जब उसके द्वारा लाए गए विज्ञापन की राशि उसके वेतन के अनुपात में पत्रिका के खाते में जमा हो जाएगी।


5. ब्यूरो अपने क्षेत्र की भौगौलिक स्थिति, मार्केट की स्थिति से अच्छी तरह से परिचित हैं ऐसे में अपने क्षेत्र से विज्ञापन निकालने की जवाबदारी उनकी स्वयं की है। इसके लिए उसे स्वयं ही प्लान तैयार करने होंगे तथा उस पर अमल भी खुद ही करने होंगे।

6. लक्ष्य से अधिक विज्ञापन लाने पर ब्यूरो को जहां बोनस वितरण किया जाएगा वहीं लक्ष्य से कम विज्ञापन लाने पर उनके वेतन में कटौती का अधिकार मैनेजमेंट के पास सुरक्षित रहेगा।

7. जिला ब्यूरो को डिपाजिट मनी 5 हजार रूपए जमा करने होंगे। इंटरनेट पर पंचायत की मुस्कान देखने के लिए www.panchayatkimuskan.blogspot.com लाग आन करें।

                             पत्रकारिता, लोकतंत्र का चैथा स्तंभ। देश में फैले भयंकर भ्रष्टाचार ने इस क्षेत्र की उपयोगिता और बढ़ा दी है। वहीं पैसे की उपयोगिता आज किसी से छिपी हुई नहीं है। आज पत्रकार को समाचार के साथ-साथ बाजार की भी समझ होनी चाहिए। आज किसी भी अखबार में जिला ब्यूरो की जवाबदारी समाचारों में एक दूसरे से आगे रहने के साथ-साथ टारगेट पूरा करने की भी रहती है। आपको लगता है कि आपमें पत्रकारिता के गुण हैं या फिर आप पत्रकार बनकर नाम के साथ-साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं तो हमसे जुडि़ए। हम मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान के माध्यम से आपको नाम और पैसा दोनों कमाने का मौका देंगे।
                              पंचायत की मुस्कान में जुड़ने के लिए आप अपना बायोडाटा panchayatkimuskan@gmail.com  पर ईमेल कर सकते हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपने बहुमूल्य सुझावों से हमें अवगत कराए ...