मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

बेरोजगार कहलाने के दंश को मिटाए



अपने उज्जवल भविष्य के सपने संजोये युवाओं के लिए बेरोजगारी किसी अभिशाप से कम नहीं होती। बेरोजगार होने की पीड़ा को वही महसूस कर सकता है जिसने बेरोजगारी के दंश को झेला हो। एक बेरोजगार होने से बेहतर कुछ करना होता है, और कुछ करने मंें भी अगर पंचायत की मुस्कान के साथ जुड़ना हो तो क्या कहने। पंचायत की मुस्कान में सिर्फ पांच हजार रूपए की डिपाजिट राशि देकर आप इसके प्रतिनिधि बन सकते हैं और उसके बाद आपके द्वारा लाए गए विज्ञापन का 25 प्रतिशत आपको मिलना प्रारंभ हो जाता है। काम बंद करने की स्थिति में डिपाजिट की राशि वापस हो जाती है। मतलब आपके पास खोने को कुछ नहीं रहता और पाने को सारा जहान होता है।
पंचायत की मुस्कान, संपादक राजेश सिंह क्षत्री, मो. 7489405373

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपने बहुमूल्य सुझावों से हमें अवगत कराए ...