सोमवार, 10 सितंबर 2012

राष्ट्रीय मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान अब वेबसाईट पर: रोजाना की खबरें भी होगी अपडेट


मार्च 2011 से छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से नियमित रूप से प्रकाशित हो रही पंचायत की मुस्कान अब नए रूप रंग, नए कलेवर और नए तेवरों के साथ इंटरनेट पर वेबप्रत्रिका के रूप में वेबसाईट पर प्रकाशित हो रही है। www.panchayatkimuskan.com में लागिन करके इस पत्रिका को पढ़ा जा सकता है। इस पत्रिका में एक ओर जहां राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान में डाली जाने वाली सामग्री तो डाली ही जाएगी वहीं दूसरी ओर इसमें रोजाना होने वाले देश विदेश की खबरों को भी स्थान दिया जाएगा। मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान ने धीमें लेकिन विश्वसनीय तरीके से पाठकों के बीच अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है उसी तरह से इसके पाठकों को उम्मीद है कि वेब पत्रिका पंचायत की मुस्कान भी अपने पाठकों की कसौटी पर खरा उतरेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपने बहुमूल्य सुझावों से हमें अवगत कराए ...