पत्रकारिता, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ। आपको लगता है कि आपमें पत्रकारिता के गुण हैं या फिर आप पत्रकार बनकर नाम के साथ-साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं तो हमसे जुडि़ए। हम मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान के माध्यम से आपको नाम और पैसा दोनों कमाने का मौका देंगे। आप भारत के नागरिक हो और हमसे जुड़ना चाहते हो तो आज ही अपना बायोडाटा हमें ईमेल करो। हमारा पता है- panchayatkimuskan@gmail.com
मंगलवार, 24 जुलाई 2012
लंदन ओलंपिक 2012, कौन बनेगा फर्राटा किंग ?
ओलिम्पिक खेलों में १०० मीटर फर्राटा दौड़ का हमेशा से ही प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। पिछले कुछ दिनों में यह प्रतिद्वंद्विता ओलिम्पिक १०० मी. और २०० मी. चैंपियन उसेन बोल्ट और उनके जमैका के साथी व विश्व चैंपियन योहान ब्लैक के बीच पनपी है। लंदन ओलिम्पिक में इन दोनों को इन्हीं के देश के असाफा पॉवेल, अमेरिका के टायसन गे और डोपिंग के आरोप में चार वर्ष के निलंबन के बाद ट्रैक पर लौटे ३० वर्षीय जस्टिन गेटलिन कड़ी चुनौती देंगे। ये एथलीट १००मी. की स्टार्ट लाइन पर सबसे कम समय निकालने के लिए होड़ में रहेंगे और जो इसमें सफल रहेगा वह ओलिम्पिक चैंपियन का तमगा लगाएगा।
३०वें ओलिम्पियाड के ट्रैक एंड फील्ड की सबसे चमकदार स्पर्धा में इनके बीच ट्रैक पर वर्चस्व की जबर्दस्त टक्कर देखने को मिलेगी। कुछ वर्ष पहले तक उसेन बोल्ट किसी सुपर ह्यूमन के तौर उभरे थे और रेस दर रेस वे और तेज होते गए। ट्रैक पर उतरने से पहले ही उनके गले में सोने का तमगा तय माना जाता था। लेकिन अब उनके ट्रेनिंग पार्टनर योहान ब्लैक के आने से स्थितियाँ बदल चुकी हैं। बोल्ट इस वर्ष अपने देश के ही सबसे तेज व्यक्ति नहीं थे। पिछले वर्ष बोल्ट को दाएगु में हुई विश्व चैंपियनशिप में १०० मी. दौड़ के फाइनल्स में फॉल्स स्टार्ट के बाद अपात्र करार दिया गया था। ब्लैक ने वहाँ स्वर्ण पदक जीता था। छः दिन बोल्ट ने २०० मी. दौड़ जीतकर लंदन में दोनों दौड़ के खिताब के दावेदारों में शामिल होने का ऐलान कर दिया था। लेकिन हाल ही में जमैका में हुए ओलिम्पिक ट्रायल्स के दौरान बोल्ट १०० मी. और २०० मी. दोनों में ब्लैक से पिछड़ गए थे। हालाँकि उन्हें २०० मी.की रेस के बाद में माँसपेशियों में खिंचाव के कारण ट्रैक पर से उठाकर ले जाना पड़ा था। बाद में उन्होंने ओलिम्पिक के मद्देनजर डायमंड लीग से भी हटने का निर्णय लिया था।
बोल्ट पहले भी कई बार यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें यदि कोई हरा सकता है तो वह हैं उनके ट्रेनिंग पार्टनर ब्लैक। ब्लैक की ओलिम्पिक तैयारी धमाकेदार रही है और उन्होंने हाल ही में लूसर्न मीट में ९.८५ सेकंड में १०० मी. की दूरी तय की थी। ब्लैक का सर्वश्रेष्ठ समय ९.७५ सेकंड था, जब उन्होंने ओलिम्पिक ट्रायल्स में बोल्ट को पछाड़ा था। ट्रायल्स में ही उन्होंने २०० मी. में १९.८० सेकंड के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ बोल्ट को मात दी थी। इस वर्ष का सबसे तेज समय बोल्ट (९.७६ सेकंड) और २००४ के ओलिम्पिक चैंपियन जस्टिन गैटलिन (९.८०) निकाल सके हैं।
"द बीस्ट" के नाम से पहचाने जाने वाले ब्लैक के लिए अपने स्कूल के कोच को छोड़कर बोल्ट के कोच ग्लेन मिल्स के साथ जुड़ना सबसे अच्छा निर्णय रहा। २२ वर्षीय ब्लैक प्रशिक्षण के प्रति बेहद गंभीर रहे हैं और इसमें बोल्ट ने भी उनकी काफी मदद की। असाफा पॉवेल ओलिम्पिक ट्रायल्स में तीसरे स्थान पर रहे थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपने बहुमूल्य सुझावों से हमें अवगत कराए ...